पीपलू: ग्राम कठमाना निवासी युवक की दुर्घटना में हुई मौत, शव पहुंचते ही घर पर मचा कोहराम
Peeplu, Tonk | Nov 9, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र ग्राम कठमाना निवासी युवक रमेश चौधरी की दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं उसके साथ बाइक सवार जीतराम चौधरी गंभीर घायल हो गया। मृतक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।