तमकुही राज: तमकुहीराज में ग्रामीणों ने जलभराव से सैकड़ों बीघा धान की फसल बर्बाद होने पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बांसगांव सरगटिया टोला में जलभराव और नाले पर अतिक्रमण के कारण सैकड़ों बीघा धान की फसल बर्बाद हो गई है। खेतों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिससे फसलें सड़ने लगी हैं और किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण विजय कुमार निषाद सहित कई किसानों ने तमकुहीराज तहसील पर प्रदर्शन किया। और एसडीएम को पत्रक सौंपा है।