टेढ़ागाछ: मालीटोला गांव में कनकई नदी के कटाव से परेशान ग्रामीणों ने कटाव-रोधी कार्य की मांग की
टेढ़ागाछ प्रखंड के मटियारी पंचायत अंतर्गत मालीटोला गांव कंकई नदी के चपेट में आ गया है जिसे यह गांव फिर से नदी के चपेट में आ गया है और गांव वासी सहमे हुए है. शनिवार को शाम के लगभग 4 बजे प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीन प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम समेती स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और प्रशासन से जल्द से जल्द कटावरोधी कार्य करने की मांग की.