नरपतगंज: विधायक ने बाबूवान वार्ड तीन में अग्निपीड़ित परिवार से की मुलाकात
नरपतगंज विधायक देवंती यादव ने बुधवार शाम प्रखंड क्षेत्र के बाबूवान वार्ड तीन पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवार से मुलाकात किया।जहां नरपतगंज सीओ को फोन कर अविलंब मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की।