बगहा: बगहा में विभिन्न स्थानों पर दिखा मगरमच्छ
खबर बगहा से जहां बगहा पुलिस जिला के अलग-अलग जगह पर दो मगरमच्छ राजगीरों को दिखा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शनिवार के दोपहर 12:00 बजे से बता दे आपको की बगहा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 727 की टेंगराहा नदी के पास देखा है,दूसरा पिपरासी सरेह इलाका में दिखा हैं, वही किसान खेतों में जाने से परहेज कर रहे हैं।