लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के बुचिडारी ग्राम में पालतू बैल ने मालिक पर किया हमला, इलाज के दौरान मालिक की मौत
सदर थाना क्षेत्र के बुचिडारी ग्राम में पालतू बैल ने मलिक पर किया हमला, इलाज के दौरान सदर अस्पताल मे मालिक की हुई मौत घटना मंगलवार की सुबह 11:00 बजे के करीब की है। घटना के संबंध में सीजेएम चर्च लातेहार के पास्टर शिवनारायण तिवारी ने बताया कि मृतक सरबजीत उरांव ग्राम बुचिडारी अपने पालतू बैल के माध्यम से अपने खेत में खेती कर रहा था, इसी दौरान बैल ने हमला कर दिया।