टापरी: जिंदल विद्या मंदिर स्कूल शोल्टू के विद्यार्थियों ने कानून किशोर अधिकार अभियान के अंतर्गत टपरी पुलिस स्टेशन का किया दौरा
Tapri, Kinnaur | Sep 20, 2025 शनिवार को जिंदल विद्या मंदिर स्कूल शोल्टु के विद्यार्थियों ने कानून कीशो अधिकार के अंतर्गत पुलिस स्टेशन टपरी का दौरा किया इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टेशन की कार्य प्रणाली और अपराध पीड़ितो के लिए उपलब्ध सहायता प्रणालियों को समझा उन्हें नशीली दवाइयां के हानिकारक प्रभावों और समाज पर इसके बारे में भी जानकारी दी।