भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत के पीडब्लूडी सड़क से लेकर मचहा बहियार जाने वाली पथ मे मुखिया पूजा कुमारी के द्वारा बीते दिनों षष्ठम वित्त आयोग अंतर्गत दस लाख 69 हजार 500 रुपए की लागत से मिट्टी एवं ईट सोलिंग का कार्य किया गया था। जिससे उक्त पथ पर आवागमन करने में किसानों को सहूलियत होती थी सोमवार को सुबह करीब दस बजे किसानों को ईट उखड़ा मिला