नीमच नगर: भीम आर्मी ने दलित उत्पीड़न के खिलाफ अजाक थाने पर दिया धरना, 'थाना प्रभारी की तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए
दलित एवं आदिवासी वर्ग को न्याय न मिलने से भड़के भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी व सदस्यों ने सोमवार को अजाक थाने पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'जय भीम जय भीम' और 'थाना प्रभारी तुम्हारी तानाशाही नहीं चलेगी' जैसे नारे लगाए।