कैलारस: कैलारस थाना पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के दौरान सफाईकर्मी और गुमटी धारकों के बीच झगड़े का मामला दर्ज किया
कैलारस में अतिक्रमण हटाने के दौरान 19 नवंबर को सफाईकर्मी और गुमटी धारको के बीच झगड़ा हुआ था। दोनो के द्वारा कैलारस थाना मे आवेदन दिया गया। वही 2 दिन चले धरना प्रदर्शन के बाद सफाईकर्मियो की मांग पर 5 नाम जदआरोपियो पर मामला दर्ज किया, जो के 6:30 बजे हुआ वही रात्रि 9 बजे पुलिस ने 3 सफाई दरोगाओ पर मामला दर्ज किया। मामले पर 22 नवंबर को दोपहर 4 बजे कबरेज किया है।