डोलरिया: तवा कॉलोनी में पुलिस ने आरोपी से 19 क्वार्टर देसी अवैध शराब की ज़ब्त की, मामला दर्ज
मंगलवार को करीब 1 बजे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तवा कॉलोनी में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी राधेश्याम पिता वलदार के पास से 19 क्वार्टर देसी अवैध शराब के जप्त किये। जप्त शराब की कीमत रु1425 बताई जा रही है मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी भी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया।