भैंसदेही: झल्लार में किसानों का प्रदर्शन, सोयाबीन की जगह मक्का फसल की गिरदावरी पर सौंपा ज्ञापन
झल्लार टप्पा तहसील में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया मामला तब आक्रोशित हो गया जब ज्ञापन देने तहसील कार्यालय किसान पहुंचे और वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं दिखाई दिया। नाराज किसानों ने नारेबाजी की। दरअसल झल्लार सहित आसपास के किसानों ने आरोप लगाया कि पटवारी राजस्व विभाग द्वारा ग़लत गिरदावरी की गई किसानों ने बताया कि उन्होंने खेतों में सोयाबीन लगाई है।