सीकर के अंबेडकर नगर इलाके में एक महिला से मारपीट कर उसकी सोने की चैन छीनने मामला सामने आया है। शनिवार सुबह 11:00 मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया कि उसने अपने सोने की चांदी के गहने उधार दे रखे थे जिसे वह लेने गई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी सोने की चेन छीन ली शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।