बेरो: करांजी में साहिल आलम की नई पहल - कार एक्सेसरीज और मेडिकल दवाखाने से गांव आत्मनिर्भरता की ओर
Bero, Ranchi | Oct 17, 2025 बेड़ो प्रखंड के करांजी गांव में शुक्रवार की नमाज़ के बाद दो दुकानों का उद्घाटन हुआ — साहिल कार एक्सेसरीज और फरहान फरहीन मेडिकल दवाखाना। दोनों दुकानों के स्वामी साहिल आलम ने बताया कि मेडिकल सुविधा की कमी को देखते हुए यह पहल की गई है। मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक प्रवीण कुमार और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।