करेड़ा पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है।यह कार्यवाही पिछले कुछ समय से अवैध बजरी दोहन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।