बहादुरगंज: बहादुरगंज विधायक मोहम्मद अंजार नईमी बने राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष, समर्थकों में खुशी
बहादुरगंज विधायक मोहम्मद अंजार नईमी बनाए गए राष्ट्रीय जनता दल किशनगंज के जिलाध्यक्ष एवं मजहरुल हसन को बनाए गए राष्ट्रीय जनता दल किशनगंज के प्रधान महासचिव। इस आसय का पत्र राजद प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल मंडल ने आज जारी किया है। पत्र निर्गत होने पर बुधवार को शाम के लगभग 5 बजे मास्टर मुजाहिद आलम ने मोहम्मद अंजार नईमी एवं मजहरुल हसन को माला पहनाकर बधाई दिए।