खैरा: गरही थाना पुलिस ने दरिमा गांव से तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
Khaira, Jamui | Oct 17, 2025 गरही थाना पुलिस ने तीन वारंटी को दरिमा गांव से गुरुवार की रात 10:00 बजे गिरफ्तार कियाहैं । गिरफ्तार वारंटी दरिमा गांव के ईश्वर यादव उमेश यादव एवं इंद्रदेव यादव को गरही थाना पुलिस ने दरिमा गांव से गिरफ्तार का शुक्रवार की शाम 4:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में मेडिकल जांच कर कर जेल भेज दिया । गिरफ्तार वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत थी