ढेबरुआ व साइबर क्राइम टीम द्वारा आनलाइन फ्राड का शिकार हुए शुभ अग्रवाल निवासी कस्बा बढनी थाना ढेबरुआ के खाते से बुधवार को अज्ञात कारणों से कुल ₹7997/- का फ्राड हो गया था,जिस पर कार्यवाही करते हुए पूर्ण धनराशि ₹7997/- शिकायत कर्ता के खाते में वापस कराये गया, उक्त के संबंध में एसपी कार्यालय से शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे के लगभग जानकारी मिली है।