लखीमपुर खीरी: 19 वर्षीय आदर्श की हत्या के बाद बवाल, ग्रामीणों का BJP नेता कमलेश मिश्रा के खिलाफ प्रदर्शन <nis:link nis:type=tag nis:id=LakhimpurKheri nis:value=LakhimpurKheri nis:enabled=true nis:link/>
लखीमपुर खीरी में 19 वर्षीय आदर्श की चाकू मारकर हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हत्या का आरोप चंदन शुक्ला पर है। ग्रामीणों ने आज BJP नेता कमलेश मिश्रा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप है कि आरोपी को पहले से ही नेता का संरक्षण मिला हुआ था और शिकायतों के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। #gbntoday #LakhimpurKheri #UPNews #AdarshMurderCase #ChandanShukla #KamleshMishra #BJP #Protest #JusticeForAdarsh #CrimeNews #BreakingNews