ओबरा: दुद्धी में सुनसान घर का ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी, नागरिकों में बढ़ती चोरी की घटनाओं से दहशत
शिवाजी तालाब के आगे दुद्धी-धनौरा मार्ग पर स्थित एक मकान में शनिवार रविवार की मध्यरात्रि लगभग सवा 1 बजे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर की स्वामिनी अनीषा अंसारी पत्नी स्व एजाज अहमद बीते पांच-छह दिन पूर्व अपनी सास की तबीयत खराब होने पर अपने ससुराल गाजीपुर गई हुई हैं।