महासमुंद: धानखरीदी केंद्र की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टोरेट का घेराव किया, बान्दुमुड़ा में केंद्र खोलने की मांग की
शनिवार को दोपहर 2:00 बजे किसानों ने किया प्रदर्शन, धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर किसानों ने किया कलेक्टोरेट घेराव बान्दुमुड़ा में केंद्र खोलने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन महासमुंद, 8 नवम्बर 2025। तेंदूकोना समिति के डोकरपाली, टुरीझर और बान्दुमुड़ा गांव के 150 किसानों ने धान खरीदी केंद्र बान्दुमुड़ा में खोलने की मांग की। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।