परसवाड़ा: परसवाड़ा विधायक मधु भगत के निवास चरेगांव में आदिवासी बुजुर्ग महिला को नहीं मिल सका सरकारी योजनाओं का लाभ <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamsya nis:value=jansamsya nis:enabled=true nis:link/>
परसवाड़ा विधायक मधु भगत के विधानसभा क्षेत्र और निवास स्थान चरेगांव में एक आदिवासी बुजुर्ग महिला तारा बाई उइके सरकारी योजनाओं से वंचित है। लगभग 50 वर्षों से मजदूरी कर झोपड़ी में रहने वाली तारा बाई को अब तक न वृद्धावस्था पेंशन, न विधवा पेंशन और न प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सका है। गुरुवार को ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 65 वर्षीय तारा बाई असहाय है।