पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन मे थाना नरैनी पुलिस नें ग्राम जमवारा मे मिले अज्ञात शव का सफल अनावरण करते हुए हत्या मे शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई थी। वही एक चापड़ आलाकत्ल, एक मोबाइल फोन मृतक का, एक खूनालूद शर्ट, अभियुक्त राशिद का घटना के समय पहना हुआ, पुलिस नें बरामद किया है।