रसूलाबाद: लक्ष्मनपुर में सड़क पर गंदा पानी भरने से दुर्गंध और मच्छरों का आतंक, उपजिलाधिकारी ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन
रसूलाबाद क्षेत्र लक्ष्मनपुर गांव निवासी श्यामबाबू की पुत्री पुष्पा देवी ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके मकान के सामने इंटरलॉकिंग सड़क तो बना दी गई है, लेकिन नाली न होने से घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बहता है।पानी जमा रहने से सड़क पर कीचड़ और दुर्गंध फैल जाती है।पीड़िता का कहना है कि इससे मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है