पुवायां: सिंधौली थाना क्षेत्र के पिपरिया दास गांव में दरवाजे पर पड़ा चल जा तोड़ने का विरोध करने पर हुई मारपीट
गांव के कुछ दबंगों ने मकान पर पूरा छज्जा तोड़ दिया जब पीड़ित ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पीडित ने कोतवाली में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया दास निवासी पीड़ित ताराचंद्र पुत्र फकीरे लाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया गांव के दंबगों ने उसके दरवाजे पर पडा छज्जा तोड दिया।