ZRUCC सदस्य , मालीगांव विनय कुमार सिंह ने रेल मंत्रालय से राधिकापुर से भाया बारसोई बेंगलुरु ट्रेन को कटिहार से होकर चलाने की माँग की हैं । कटिहार स्टेशन पर रात आठ बजे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यदि इस परिचालन की शुरुआत होती है तो इससे बेंगलुरु जाने के लिए लोगों को काफी आसानी होगी ।