मड़िहान: राजगढ़ थाना क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे दर्जन भर नर्सिंग होम, मरीजों का हो रहा शोषण, स्वास्थ्य विभाग है मौन
राजगढ़ क्षेत्र में बिना पंजीकरण के दर्जनों नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर बिना लाइसेंस और डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। भावा देवपुरा दारानगर सहित विभिन्न गांव में दर्जनों डॉक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक चला रहे हैं। शनिवार की दोपहर 2:00 बजे नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि इसमें स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत है।