भोपाल: RGPV में फिर मारपीट, NSUI नेता पर छात्र को पीटने का आरोप
राजधानी भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में दो दिन के भीतर दूसरी बार मारपीट की घटना सामने आई है। एक वीडियो में NSUI महासचिव पीयूष पवार और उनके साथियों पर एक छात्र की पिटाई का आरोप लगा है। पीड़ित छात्र का दावा है कि उसने प्रदर्शन में शामिल होने से मना किया, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई। पीड़ित ने गांधीनगर थाने में लिखित शिकायत दी है।