पातेपुर: पातेपुर में महागठबंधन कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक, तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया गया
पातेपुर के नीरपुर स्थित विषयनाथ राय डिग्री कॉलेज परिसर में बुधवार को 3 बजे विधानसभा स्तरीय महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बिहार में बदलाव लाने के लिए तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करने का संकल्प लिया। वहीं महागठबंधन के एजेंडे को घर घर तक पहुंचाने के लिए पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।