बेलागंज: भारत माला एक्सप्रेसवे से पईन-नदी अवरुद्ध, किसानों की खेती पर संकट
Belaganj, Gaya | Jan 10, 2026 बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के हरि गांव, मुबारकपुर पईन और जमुने नदी को भारतमाला एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान भर दिए जाने से कई गांवों के किसानों की परेशानी बढ़ गई है। पईन और नदी अवरुद्ध होने से खेतों तक सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे खेती-बाड़ी का कामकाज ठप होने की स्थिति बन गई है।