"सीतापुर में समाधान दिवस पर पहुंचा पति, बोला — 'पत्नी रात को नागिन बनकर डराती है!'
#सीतापुर #नागिनबनीपत्नी #gbntoday
सीतापुर में समाधान दिवस के दौरान एक अजीब मामला सामने आया, जब महमूदाबाद के लोधासा गांव निवासी मेराज DM ऑफिस पहुंचकर बोला – 'साहब, मेरी पत्नी रात में नागिन बनकर मुझे डराती है!' मेराज ने शिकायत करते हुए कहा कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान है और रात को वह अजीब हरकतें करती है, जिससे वह डरा हुआ है और सो भी नहीं पा रहा। मामला सुनकर अधिकारी भी चौंक गए। 🔸 क्या यह मानसिक समस्या है या अंधविश्वास? 🔸 प्रशासन ने मामले की जांच का दिया आश्वासन। #gbntoday #सीतापुर #नागिनबनीपत्नी #ViralNews #BizarreIndia #UPNews #DMOffice #समाधानदिव