नगर की प्रेमनगर कॉलोनी में अज्ञात शराबी ने पत्थर से कार का कांच तोड़ा
Bhairunda, Sehore | Dec 1, 2025
भेरूंदा के प्रेम नगर कॉलोनी में एक अज्ञात शराबी ने दारू के नशे में एक बड़े पत्थर से घर के बाहर खड़ी एक कर का सामने का कांच तोड़ दिया। मौके पर आए अत्यधिक नशे में होने के कारण व्यक्ति को ठाणे नहीं ले गई और वहीं छोड़ दिया वहीं मामले को लेकर कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि यह व्यक्ति बाइक चोर है जो बाइक चुराने की फिराक में यहां आया था।