हमीरगढ़। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराबाद में किसानों की सहकारी समिति के बाहर लगी भीड़ सुबह घने कोहरे के रहते भी लोग सुबह जल्दी आकर खाद की लाइन में खड़े ओर सर्दी का अलाव ताप ते नज़र आए, जिसमें आज पास के गांवों से आए ग्रामीण भी लाईन में लगे दिखाई दिए, बच्चे महिलाएं बुजुर्ग सभी लाइन में लगने को मजबूर हैं।