कड़ाके की ठंड और आस्था की डुबकी! बुंदेलखंड की धरती एक बार फिर मकर संक्रांति के मेलों से गुलजार होने वाली है। पन्ना की ऐतिहासिक धरा पर इस बार संक्रांति का उत्सव बेहद खास होगा। धरम सागर की लहरें हों या बृहस्पति कुंड की गहराई, मां कलेही का दरबार हो या अजयपाल किले की ऊँचाई—हर जगह श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने को तैयार है।