आगर: आगर कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए
आगर कलेक्टर प्रीति यादव ने सोमवार शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में प्राप्त होने वाली सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत को फॉर-क्लोज करने से पूर्व नियमों और वैधानिकता का गहन अध्ययन आवश्यक है।