तिर्वा: तिर्वा तहसील में महिला शिक्षामित्र ने लेखपाल की की पिटाई, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
Tirwa, Kannauj | Nov 1, 2025 कन्नौज जिले के तिर्वा तहसील में शिक्षामित्र ने लेखपाल के साथ फोन पर अभद्र भाषा का  प्रयोग किया है। तहसील में पहुंचकर लेखपाल से मारपीट कर दी इससे लेखपाल संघ ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है।