केसरिया: डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के पहल चौक पर अभिषेक कुमार मिश्र, हरनाही निवासी को अंग्रेजी शराब व कार के साथ किया गया गिरफ्तार
डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के पहल चौक पर अभिषेक कुमार मिश्र,साकिन हरनाही,थाना-बरूराज, जिला-मुजफ्फरपुर को उजला रंग के किया सोनेट कार पर लदे 274.14 लीटर अंग्रेजी शराब (31) कार्टून अंग्रेजी शराब) के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा मंगलवार दोपहर करीब 03:07 बजे दिया गया।