सैदपुर: व्रती पत्नी के सूप में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर शिशुआपार में पोखरे में नहा रहा युवक, मां की आंखों के सामने डूबा
सादात थाना क्षेत्र के शिशुआपार स्थित अमरहिया पोखरे में महापर्व डाला छठ पर अपनी व्रती पत्नी के सूप में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद नहा रहा सरदरपुर निवासी 35 वर्षीय विनोद यादव पुत्र शिवधनी माँ की आँखों के सामने ही गहरे पोखरे में डूब गया। इस दुखद घटना के बाद वहाँ भारी हड़कंप मच गया। घंटों तलाश के बाद उसका शव बरामद किया गया।