सोरांव के बरजी स्थित रामलीला मैदान से मंगलवार को सनातन हिंदू जागरूकता पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा 27 जनवरी को शुरू हुई और 31 जनवरी को प्रयागराज के माघ मेले में समाप्त होगी। पदयात्रा में विश्राम क्रमशः सोरांव, वीरापुर, फूलपुर और मेला कैंप में किया जाएगा। इसका आयोजन सनातन सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है।