खानपुर: सारोला कलां थाना पुलिस ने नाहरडी कलां गाँव से चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई पायल बरामद की
सारोला कलां थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी पर्वत सिंह तंवर को नाहरडी कलां गाँव से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई पायल को बरामद कर लिया। सारोला कलां थाना पुलिस ने आज बुधवार को शाम 4:30 बजे प्रेस नोट जारी करते हुए यह जानकारी प्रदान की। ASI घनश्याम भील ने बताया की गति 24 मई को कस्बा निवासी सुरेंद्र गुर्जर के मकान में चोरी हुई थी इसी के तहत यह कार्रवाई की गई।