राजगढ़ (धार, मध्यप्रदेश) से खाटूधाम के लिए निकली श्री श्याम संगम निशान पैदल रथ यात्रा गंगरार पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। रथ में विराजित बाबा श्याम का श्रृंगारित स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहा। यात्रा के दौरान श्री सारणेश्वर महादेव पंच नागदी में पदयात्रियों के विश्राम और भोजन की व्यवस्था की गई।