दिनारा: नटवार के भानस पुलिस ने फरार चल रहे एक अभियुक्त के घर को किया कुर्की-जब्ती
Dinara, Rohtas | Oct 25, 2025 भानस पुलिस ने क्षेत्र के बसडीहा गांव में काफी समय से दहेज के मामले फरार चल रहे वारंटी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। शनिवार को 05 बजथानाध्यक्ष विजय बैठा ने बताया कि 205/23 कोर्ट परिवाद मामले में एसडीजेएम सासाराम द्वारा उक्त आरोपित के विरुद्ध कुर्की जप्ती का आदेश निर्गत किया गया था।इस आलोक में पुलिस ने आरोपित के घर चल सम्पत्ति की कुर्की जब्ती कार्रवाई