जगदलपुर: जगदलपुर सहित छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों को मिली प्रशासकीय स्वीकृति, लगभग 14 करोड़ की लागत से बनेगा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्रदेश सरकार ने जगदलपुर सहित छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इन जिलों में बस्तर, मनेंद्रगढ़, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग शामिल हैं।