बैतूल: खेड़ीसलीगढ़ के पंचायती तालाब में मिला शहनाई वादक का शव, 3 दिन से लापता, पोस्टमार्टम हुआ
Betul, Betul | Sep 15, 2025 बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की खेड़ी सांवलीगढ़ चौकी के पंचायती तालाब में तीन दिन पुराना शव प्राप्त हुआ मृतक की पहचान राजू चौहान के रूप में हुई है वह शहनाई बजाने का काम करता था और 3 दिन से लापता था शव का सोमवार दोपहर 1:00 बजे पोस्टमार्टम कराया गया।