पीथमपुर: टैक्समो कंपनी के पास लूट में शामिल आरोपी गिरफ्तार, 2 माह से था फरार, ₹5 हजार का था इनाम
पीथमपुर की सागौर थाना पुलिस ने दो माह से फरार चल रहे लूट के आरोपी शेखर को गिरफ्तार किया। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि आरोपी शेखर पिता श्यामलाल गावड़, निवासी ग्राम बिरम हसलपुर पीथमपुर की टैक्समो कंपनी के पास हुई लूटपाट की घटना में शामिल था। यह घटना सागौर थाना क्षेत्र में हुई थी।