आरा: राज श्री होटल में प्रेस वार्ता कर संदेश विधानसभा के प्लुर्स पार्टी के प्रत्याशी जनसुराज के राजीव रंजन को दिया समर्थन
Arrah, Bhojpur | Oct 28, 2025 राजश्री होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन कर संदेश विधानसभा से प्लुरल के प्रत्याशी सत्य प्रकाश उर्फ राजा यादव अपना समर्थन जान स्वराज की प्रत्याशी राजीव रंजन को दे दिए। प्रेस वार्ता के दौरान सत्य प्रकाश उर्फ राजा यादव ने कहा कि जनसूराज के विचारधारा और बिहार में शिक्षा और पलायन की बात को लेकर के हम प्रभावित है। राजीव रंजन भी पढ़े लिखे युवा है।