पुराना बस स्टैंड के पास हुए हत्याकांड का खुलासा हो गया है, फरार हुए हत्यारों को गोहलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके खुलासे के बाद सब सख्ते में है,ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि शराब पीने के लिए दिए हुए महज 500 रुपए वापस मांगना युवक की हत्या का कारण बन गया। , गोहलपुर में रहने वाला हिमांशु सोनी, देव निवासी कटंगी और अंकू तीनों दोस्त थे.