कसरावद: कसरावद जनपद पंचायत व बीआरसी ऑफिस में चोरी, डॉग स्क्वाड पहुंचा, सुरक्षा पर उठे सवाल
कसरावद के शासकीय जनपद पंचायत और बीआरसी भवन में अज्ञात चोरों ने धावा बोला। सुबह ऑफिस खुलने पर सामान अस्त-व्यस्त मिला तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और खरगोन से स्पेशल डॉग स्क्वाड बुलाया। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं। यह जानकारी सोमवार को दोपहर 3 बजे के लगभग मिली है।