उमरेठ: रिधोरा के वेदांश पवार की मौत, जानलेवा सिरप से उमरेठ में तीसरी मौत, नागपुर मेडिकल कॉलेज में हुआ पोस्टमार्टम
रिधोरा के साढे तीन साल के वेदांश पिता कपिल पवार की मंगलवार को नागपुर के कलर्स अस्पताल मे मौत हो गई। वेदांश लंबे समय से अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा था। मंगलवार की दोपहर वह जंग हार गया। नागपुर में उसका पोस्टमार्टम हुआ है। शाम साढे छह बजे मेडिकल हास्पिटल नागपुर में बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था।