बडोदिया गांव में आज मंगलवार दोपहर 2बजे 22 वर्षीय युवक खाना बनाने के लिए घर के आगे लकड़ी बिने जाते समय डीपी से करंट आने से स्थानीय उपचार के लिए बडोदिया ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है डॉक्टर ने इलाज के दौरान मौत हो गई डॉक्टर ने कलिंजरा थाना में सुचना दी और थाना प्रभारी लालसिंह एमजी अस्पताल में पहुंचे और परिजन से